
नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में बुधवार का दिन उत्तर प्रदेश के गेंदबाज शिवम शर्मा (Shivam Sharma) के लिए बहुत खास रहा. लेफ्ट आर्म स्पिनर शिवम शर्मा (Shivam Sharma) ने बिहार के खिलाफ शानदार स्पिन गेंदबाजी करते हुए उनके 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. शिवम शर्मा की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते उत्तर प्रदेश ने यह मुकाबला आसानी से 5 विकेट से जीत लिया.
बिहार के बल्लेबाजों ने टेके घुटने
उत्तर प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) मुकाबले में बिहार की टीम के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए. यूपी के स्पिनर शिवम शर्मा (Shivam Sharma) ने ही बिहार के 7 बल्लेबाजों के विकेट चटका दिए. शिवम की घातक गेंदबाजी के सामने बिहार की पूरी टीम सिर्फ 46.1 ओवरों में 193 रनों पर ऑल आउट हो गई.
5 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा
शिवम (Shivam Sharma) की शानदार स्पिन गेंदबाजी के सामने बिहार का बल्लेबाजी डिपार्टमेंट इतना मुश्किलों में दिखा कि उनके 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. बिहार की ओर से सिर्फ यशस्वी रिशव (67) और बाबुल कुमार (38) ही मैच में थोड़ा दम दिखा पाए. इन दोनों बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी नहीं टिक पाया.
उत्तर प्रदेश ने आराम से जीता मुकाबला
शिवम शर्मा (Shivam Sharma) की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते बिहार की पूरी टीम सिर्फ 193 रन बना पाई. 194 रन का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और उसके ओपनर करण शर्मा पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. हालांकि प्रियम गर्ग (57) और अक्षदीप नाथ (54) की अर्धशतकीय पारियों के चलते अंत में उत्तर प्रदेश ने इस मुकाबले को आसानी से 5 विकेट से जीत लिया.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)