
यह एक डांस बेस्ड मूवी है और ऐसा कहा जा रहा है कि इसाबेल कैफ एक जबरदस्त डांसर भी हैं, जो फिल्म का ट्रेलर देखकर साफ पता भी चल रहा है. ट्रेलर काफी दमदार है, जिसमें इसाबेल और सूरज पंचोली को शानदार डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस फिल्म का डायरेक्शन स्टेनले डी कोस्टा ने किया है और प्रोड्यूसर लिजेल डीसूजा हैं. अपनी बहन कैटरीना कैफ के नक्शे कदम पर चलते हुए फिल्मी दुनिया में करियर बनाने वाले इसाबेल कैफ की पहली फिल्म है.
बता दें, स्टेनले डी कोस्टा फेमस कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा के सहायक भी रह चुके हैं. मजे की बात है कि ‘टाइम टू डांस’ उनकी भी पहली फिल्म है. इस फिल्म में इसाबेल के डांस का जलवा दर्शकों को देखने को मिलेगा. इसाबेल कैफ चूंकि कैटरीना की बहन हैं इसलिए बॉलीवुड में उनसे हर कोई परिचित है. कैटरीना कैफ की तरह ही खूबसूरत और चार्मिंग इसाबेला और सूरज पंचोली की फिल्म अब बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)