
हाल ही में खेसारी लाल यादव के कई नए गाने आए, जिन्होंने दर्शकों के बीच खूब धमाल भी मचाया, लेकिन इन दिनों उनका एक पुराना गाना है जो धमाल मचा रहा है. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) नजर आ रही हैं. गाने में खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह की बोल्ड और रोमांटिक केमेसट्री फैंस का दिल जीत रही है. इस गाने के बोल हैं ‘Tan Tan Kare.’ गाने में खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के बीच की केमेस्ट्री काफी पसंद की जा रही है.
खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का यह भोजपुरी गाना फिल्म ‘साथिया’ का है. जिसमें खेसारी और अक्षरा सिंह मिलकर धमाल मचा रहे हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव और अलका पहाड़िया ने मिलकर गाया है. जबकि इसके बोल लिखे हैं प्यारे लाल यादव ने. वहीं इस गाने को शानदार म्यूजिक दिया है घुंगरू ने. यूट्यूब पर इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और यह सिलसिला अभी भी जारी है.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)