
हाल ही में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के आने वाले एपिसोड की झलक सामने आई है. जिसमें सभी गोकुलधाम वासी एक साथ बैठकर ‘पोपटलाल’ की नई दुल्हन के स्वागत की तैयारी के बारे में बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सभी सोच रहे हैं कि अब ‘पोपटलाल’ की शादीशुदा जिंदगी कैसी होगी. इस दौरान पोपटलाल और उनकी दुल्हन के रोमांस भरे सीन दिखाए जा रहे हैं. यहां देखें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के आने वाले एपिसोड का वीडियो-
बता दें कि अभिनेता श्याम पाठक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल का किरदार निभाते हैं. ये किरदार एक प्रेस रिपोर्टर का है, जिसकी अभी तक शादी नहीं हुई थी लेकिन अब जब उनकी शादी की चर्चाएं हो रही हैं तो सभी गोकुलधाम वासी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. इसके साथ ही ये भी सामने आया है कि ‘पोपटलाल’ की नई दुल्हन तमिलियन हैं, ऐसे में सभी सोच रहे हैं सोसाइटी के साइंटिस्ट अययर के साथ उनकी कैमिस्ट्री कैसी होगी.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)