
मुनमुन दत्ता का यह अब कमेंट दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. दरअसल, राज अनादक ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह अपने फैंस के सवालों का जवाब दे रहे थे. इसी बीच मुनमुन दत्ता ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया था. जिसमें वह कहती हैं- कमाल है जी, कमाल है…वैसे कितना कमा लेते हो? वहीं अभी तक राज ने अभी तक मुनमुन दत्ता के सवाल का कोई जवाब नहीं दिया है.
लेकिन, दूसरी तरफ राज के फैन हैं कि बेसब्री से उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं. बता दें, मुनमुन दत्ता ने ही नहीं एक्टर के कई फैंस ने भी उनसे ये सवाल पूछा था. जिस पर राज ने कोई जवाब नहीं दिया है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब मुनमुन दत्ता ने राज अनादकट के किसी वीडियो या पोस्ट पर कमेंट किया हो. वह अक्सर ही एक्टर के पोस्ट्स पर कमेंट करती रहती हैं. यही नहीं, राज भी मुनमुन दत्ता के पोस्ट्स पर कमेंट करना नहीं भूलते.ट
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)