
अब दनानीर का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे पाकिस्तान सुपर लीग ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वह वीडियो में कहती नजर आ रही हैं ‘यह मैं हूं, यह स्टेडियम है और यहां पाकिस्तान सुपर लीग 6 हो रहा है.’ ‘पावरी हो रही है’ वीडियो कई दिन पहले सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ था. कई दिन बीत जाने के बाद भी पावरी गर्ल अब भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है. दनानीर मोबीन का ये वीडियो और उन पर बनाए गए मीम्स अब भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
#PawriHoRahiHai pic.twitter.com/nwj2ucTRuy
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 21, 2021
वीडियो में दिख रही लड़की दनानीर मुबीन पार्टी शब्द की जगह पावरी कह रही है जो हर तरफ चर्चा का विषय बन गया है. सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो पर कई मीम्स और जोक्स वायरल हो रहे हैं. यशराज मुखाते ने बेहद फनी तरीके से इस वीडियो को एडिट किया है.इससे पहले पावरी गर्ल दनानीर मुबीन ने एक गाना गाते हुए वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह बॉलीवुड का फेमस गाना ‘तेरा मेरा रिश्ता पुराना’ गाते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को दनानीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था. दनानीर मुबीन पाकिस्तान के पेशावर की रहने वाली हैं.
दनानीर ने खुद ही अपना वीडियो शेयर किया था, जो तेजी से वायरल हो गया था. दनानीर के इस वीडियो की लोकप्रियता इससे समझी जा सकती है कि भारत और पाकिस्तान की कई जानी-मानी हस्तियों ने ‘पावरी हो रही है’ लिखते या कहते हुए मीम बनाए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी इसमें शामिल हैं.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)