
आमिर खान ने ट्वीट करते हुए अक्षय कुमार को लिखा- ‘डियर अक्षय कुमार, क्या जबरदस्त ट्रेलर है, मेरे दोस्त. इसे देखने का इंतजार है. यह बड़ी हिट होगी. श, थिएटर्स में रिलीज होती और तुम्हारी परफॉर्मेंस शानदार है. सभी को शुभकामनाएं.’
Dear @akshaykumar, what a superb trailer, my friend. Can’t wait to see it. This will be huge! Wish it was releasing in the theatres. And your performance is outstanding! Best wishes to everyone.https://t.co/4Cz0sc9Y94@offl_Lawrence @foxstarhindi @advani_kiara @Shabinaa_Ent
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 15, 2020
आमिर के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा- ‘डियर आमिर खान, तारीफ और हौसलाअफजाई के लिए शुक्रिया, ऐसे मुश्किल वक़्त में वाकई यह बहुत मायने रखता है. दिल छू लिया मेरे यार. इसके साथ उन्होंने #MenSupportingMen हैशटैग भी लिखा है.
Dear @aamir_khan , thank you so much for your kind words and supportive encouragement, truly means a lot in these heavy times 🙏🏻 So touched my friend. #MenSupportingMen https://t.co/l80KXBqhlS
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 15, 2020
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ भारत में सिर्फ 24 घंटे में 70 मिलियन व्यूज के साथ सबसे ज्यादा देखा जाने वाला फिल्म ट्रेलर साबित हुआ था. इस फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. पहले यह फिल्म इसी साल मई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण लक्ष्मी बम की रिलीज डेट टाल दी गई. लक्ष्मी बम हिंदी भाषा आधारित हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे साउथ के एक्टर राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया है. अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की इस फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले तैयार किया है.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)