
फतेहगढ़ साहेब के बस्सी पठान शहर में 11 जनवरी को अभिनेत्री जान्हवी कपूर की फिल्म की शूटिंग चल रही थी. इसी दौरान कुछ किसान समूहों ने वहां पहुंचकर एक्ट्रेस से किसान आंदोलन और कृषि कानून के मुद्दे पर उनसे राय देने की मांग की थी. इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर ने किसानों को भरोसा दिलाया कि एक्ट्रेस जल्द ही नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया देंगी. एसएचओ बलविंदर सिंह ने जानकारी दी कि वहां शूटिंग जारी है.
Punjab: Farmer groups gathered outside the venue in Bassi Pathana city of Fatehgarh Sahib, where shooting for a film, starring Janhvi Kapoor was going on Jan 11. They demanded her opinion on farmers’ protest against farm laws. They later went back upon being assurance by the crew pic.twitter.com/4Ra7iYaace
— ANI (@ANI) January 13, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सिंह ने बताया कि प्रदर्शनकारियों का डायरेक्टर और कर्मियों से कहना था कि बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर्स ने अभी तक किसानों के समर्थन में कुछ नहीं कहा है और न ही प्रतिक्रिया दी है. हालांकि, इससे पहले कई बड़ी फिल्मी हस्तियां किसानों के प्रदर्शनों को अपना समर्थन दे चुकी हैं. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, दिलजीत दोसांझ, धर्मेंद्र सनी देओल जैसे कई अभिनेता किसनों के समर्थन में प्रतिक्रिया दे चुके हैं. यह भी पढ़ें: सुखबीर सिंह बादल बोले- SC का फैसला BJP की नैतिक हार, कमेटी नहीं है स्वीकार
वहीं, किसानों को कई अभिनेत्रियों का भी साथ मिला है. प्रीति जिंटा, प्रियंका चोपड़ा, गुल पनाग, सोनम कपूर, रिचा चड्ढा, स्वरा भास्कर समेत बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने किसानों के प्रदर्शनों में अपना समर्थन जताया है. इनके अलावा खेल, राजनीति जगत के कई दिग्गजों ने प्रदर्शन में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. बॉक्सर विजेंदर सिंह समेत कई बड़े खिलाड़ी अपने अवॉर्ड्स वापस करने की बात कह चुके हैं.
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने भी फिलहाल नए कृषि कानूनों के लागू होने पर रोक लगा दी है. इसके अलावा सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार और किसानों के बीच जारी विवाद को खत्म करने के लिए एक समिति भी गठित की है. यह समिति 2 महीनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. इसके अलावा किसान और सरकार के बीच मुलाकात के कई दौर बीत चुके हैं, लेकिन पराली जलाने और सब्सिडी के मुद्दे को लेकर अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)