
‘कौन बनेगा करोड़पति 12 (Kaun Banega Crorepati 12)’ में सोमवार को 25 लाख के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सवाल पूछा- 1990 के कारगिल युद्ध के दौरान, भारतीय नौसेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन का कोडनेम क्या था?
A- ऑपरेशन तलवार
B- ऑपरेशन कटारC- ऑपरेशन कृपाण
D- ऑपरेशन ढाल
इस सवाल पर आकर कोमल अटक गईं. उन्होंने बिग बी से कहा कि मैं क्लियर हूं और इस स्टेज पर आकर मैं खेल को क्विट करना चाहूंगी, रिस्क नहीं लूंगी. लेकिन जाते-जाते उन्हें और केबीसी के दर्शकों को ये जानकारी हुई कि इस सवाल का सही जवाब क्या है, इस सवाल का सही जवाब ‘ऑपरेशन तलवार’ था.
शो के शुरूआत में कोमल ने बताया कि 13 साल की उम्र में उनकी सगाई हो गई थी. 18 के बाद शादी होनी तय हुई थी, लेकिन नहीं हुई. आज वह 20 साल की हैं. कोमल कहती हैं कि 13 साल की उम्र की जब लड़की होती है तो सोसाइटी के प्रेशर में पैरेंट्स जुबानी शादी तय कर देते हैं. यह इसलिए, क्योंकि वह सोचते हैं कि 25 साल की उम्र में हम लड़कियों को कोई लड़का नहीं मिलेगा. इसलिए 18 की उम्र में शादी हो जाती है, जिस उम्र में लड़कियां सारी चीजें संभाल नहीं पाती हैं.
कोमल ने कहा कि लड़कियां नए परिवार से नहीं जुड़ पाती हैं. एकदम से इतनी जिम्मेदारियां आ जाती हैं, नहीं फेस कर पाती लड़कियां. न चाहते हुए वे ऐसे कदम उठाने पर मजबूर हो जाती हैं जो कोई नहीं उठाता. कई लड़कियां सुसाइड तक कर लेती हैं.
आपको बता दें कि कोमल पिछले काफी सालों से अपनी परिवार के साथ गुजरात में रह रही हैं. उन्हें गरबा करना बेहद पसंद है.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)