
हाइलाइट्स:
- जेफ बेजोस ने अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के भाई माइकल सांचेज से 12 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है
- माइकल सांचेज ने जेफ बेजोस और उनके सुरक्षा सलाहकार गेविन डी बेकर पर मुकदमा किया था
- उन्होंने कहा कि बेजोस और गेविन ने पत्रकारों को बताकर उन्हें अपमानित करने का प्रयास किया
ऐमजॉन कंपनी के मालिक और धरती के दूसरे सबसे अमीर अरबपति जेफ बेजोस ने अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के भाई माइकल सांचेज से 12 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है। माइकल ने बेजोस और उनके सुरक्षा सलाहकार गेविन डी बेकर पर मुकदमा किया था। उन्होंने कहा कि बेजोस और गेविन ने पत्रकारों को यह बताकर उन्हें अपमानित करने का प्रयास किया कि ऐमजॉन के मालिक के न्यूड फोटो के स्रोत माइकल थे।
माइकल यह मुकदमा बेजोस से हार गए थे क्योंकि उनके पास केवल एकमात्र स्रोत यह था कि उन्होंने पत्रकारों से इसके बारे में सुना था। बेजोस ने शुक्रवार को लॉस एंजेलिस कोर्ट में दायर याचिका में कहा कि माइकल ने अखबार को दो लाख डॉलर में निजी सूचनाएं शेयर करके अपनी बहन और बेजोस को धोखा दिया। यही नहीं माइकल ने याचिका दायर करके और प्राइवेट सूचनाओं को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उन्हें प्रताड़ित करने का प्रयास किया।
‘बेजोस के आरोपों के कारण काफी नुकसान झेलना पड़ा’
बेजोस इस समय करीब 193 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं। उधर, माइकल के वकील टॉम वॉरेन ने कहा कि बेजोस का फीस मांगना घिनौना और कई स्तरों पर हास्यास्पद है। नैशनल इनक्वायरर ने जनवरी 2019 में अपनी एक रिपोर्ट में बेजोस के एक्सट्रा मेरिटल (विवाहेतर) संबंधों का खुलासा कर सनसनी फैला दी थी। यहां तक कि अखबार ने दोनों के बीच हुई बातचीत के टेक्स्ट मेसेज को भी सार्वजनिक कर दिया था।
अपने मुकदमे में माइकल ने दावा किया था कि बेजोस के आरोपों के कारण उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा है। उन्होंने कहा कि पड़ोसियों के सामने उनके घर पर एफबीआई की छापेमारी तक हुई। मुकदमे में यह भी कहा गया है कि जिस वक्त चीजें लीक की गईं, उस वक्त वह अपनी बहन लॉरेन सांचेज के ‘भरोसेमंद भाई और मैनेजर’ थे। लॉरेन ने हालांकि बेजोस के खिलाफ अपने भाई के मुकदमे को ‘निराधार और झूठ’ करार दिया था।
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)