
नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) के 14वें सीरीज का ऑक्शन फरवरी में होना है. उससे पहले फ्रेंचाइजी अगले सीजन के लिए अपने खिलाड़ियों को रिटेन या रिलीज कर रही है. ऐसे में आज कई खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है. किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बड़े नामों को अपनी टीम से रिलीज किया है
पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल को दिया झटका
किंग्स इलेवन पंजाब ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को रिलीज कर बड़ा झटका दिया है. पिछले साल आईपीएल में मैक्सवेल पूरी तरफ फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने केवल एक छक्का लगाया. उन्होंने 14 मैचों में 108 रन बनाए.
IPL 2021: Chennai Super Kings के लिए खेलते हुए नजर आएंगे Suresh Raina, जानिए कौन हुआ बाहर
मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के अलावा पंजाब ने कई और बड़े नामों को रिलीज कर दिया है. इस लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल के साथ शेल्डन कॉटरेल, के गौतम, मुजीब उर रहमान, जिमी नीशाम, हारदस और करूण नायर शामिल हैं.
वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने पांच सालों में पहली बार अपने कोच को रिटेन किया है. इसके अलावा कप्तान केएल राहुल के साथ मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई जैसे स्टार खिलाड़ियों को पंजाब ने रिटेन किया है.
आरसीबी ने तीन बड़े नामों को किया रिलीज
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, इसुरु उदाना, मोइन अली, शिवम दूबे, वॉशिंगटन सुंदर को रिटेन किया है.
वहीं एरॉन फिंच, क्रिस मॉरिस और उमेश यादव जैसे बड़े नामों के साथ साथ पवन नेगी, जोश फिलिप, डेल स्टेन, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, एडम जंपा और पार्थिव पटेल को रिलीज किया है.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)