
नई दिल्ली: मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टूर (Australia Tour) पर टेस्ट करियर में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ अपनी टीम का मनोबल बढ़ाया है, बल्कि उन्होंने भारत के हर क्रिकेट फैन को अपना दीवाना बना लिया है.
सिराज के 5 विकेट
मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने ब्रिसबेन टेस्ट (Brisbane Test) की दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) समेत 5 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस मैच में उन्होंने कुल 6 विकेट हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें- सहवाग ने सिराज की तारीफ में कहा- ‘इस टूर पर आया एक Boy अब Man बन गया’
सिराज को Standing Ovation
मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने जैसे ही जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का विकेट लिया वैसे ही ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का अंत हो गया. टीम इंडिया (Team India) के बाकी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से निकलकर मैदान के पास आए और इस तेज गेंदबाज को शाबासी देने लगे.
बुमराह ने किया स्वागत
जब मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ रहे थे तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने पास बुलाते हुए कहा, ‘और मियां’ और इसके बाद आया इमोशनल मोमेंट जब बुमराह ने सिराज को गले लगा लिया और मुबारकबाद दी.
A standing ovation as Mohammed Siraj picks up his maiden 5-wicket haul.#AUSvIND #TeamIndia pic.twitter.com/e0IaVJ3uA8
— BCCI (@BCCI) January 18, 2021
बुमराह ने सिराज को क्यों लगाया गले?
जसप्रीत बुमराह जो भारतीय बॉलिंग अटैक की अगुवाई करते हैं, चोटिल होने की वजह से ब्रिसबेन टेस्ट में नहीं खेल पाए. उनकी गैर मौजूदगी में सिराज ने बुमराह के रोल को बखूबी निभाया. बुमराह को इस बात की जरूर खुशी हुई होगी कि जो जिम्मेदारी उन्होंने इस युवा तेज गेंदबाज को सौंपी, वो उन्होंने पूरी कर दी. ऐसा लग रहा था कि 5 विकेट लेने पर सिराज से ज्यादा खुशी बुमराह को हुई है.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)