
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट ब्रिसबेन (Brisbane) के गाबा (Gabba) में खेला जाना है जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम वहां पहुंच चुकी है. बीसीसीआई (BCCI) की तमाम कोशिशों के बावजूद क्वींसलैंड सरकार (Queensland Government) ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को क्वारंटीन नियमों में ज्यादा छूट नहीं मिली है.
After an epic fightback in Sydney, it is time to regroup. We have begun our preparations for the final Test at the Gabba! #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/oAUJboM5bH
— BCCI (@BCCI) January 13, 2021
मिली थोड़ी राहत
टीम इंडिया (Team India) के करीबी सूत्र ने ज़ी न्यूज (Zee News) को बताया कि,’टीम इंडिया के सदस्यों को अब उस फ्लोर पर टहलने की इजाजत मिल गई है जहा उन्हें ठहरया गया है. इसके अलावा वो होटल में स्थित जिमनेजियम (Gymnasium) का भी इस्तेमाल कर सकेंगे.’
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के संपर्क में बीसीसीआई
बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिव जय शाह (Jay Shah) दोनों ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के अधिकारों के साथ संपर्क में हैं. उन्हें इस बात का भरोसा दिलाया गया है कि खिलाड़ी की सुविधा के लिए जल्द कदम उठाए जाएंगे. मंगलवार को भारतीय खिलाड़ियों को रूम से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी, जबकि होटल में टीम इंडिया और सपोर्ट स्टाफ के अलावा कोई और नहीं था.
यह भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी का मामला: भारतीय क्रिकेट फैन के दावे से कहानी में आया नया ट्विस्ट
खुद करनी पड़ रही है सफाई
सूत्र ने ज़ी न्यूज (Zee News) को बताया कि,’टीम के खिलाड़ियों की रूम की साफ-सफाई के लिए कोई हाउसकीपिंग ( Housekeeping) स्टाफ नहीं है जिसकी वजह से क्रिकेटर्स को इसका जिम्मा खुद उठाना पड़ रहा है, भारतीय क्रिकेटर्स को स्वीमिंग पूल (Swimming Pool) में भी नहीं जा सकते हैं, हालांकि उम्मीद है कि इसकी इजाजत जल्द मिल जाएगी.’
क्वारंटीन में अश्विन की पत्नी
टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की पत्नी प्रीति नारायणन (Prithi Narayanan) ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो कह रही हैं कि लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से उन्हें क्वारंटीन (Quarantine) किया गया है.
Locked-in #Quarantinebane pic.twitter.com/63LItlhwPR
— Prithi Ashwin (@prithinarayanan) January 13, 2021
कोरोना केस बढ़ने से टेंशन
ब्रिसबेन में जहां टीम इंडिया के खिलाड़ी ठहरे हुए हैं उसके करीब स्थित ग्रैंड चांस्लर होटल (Grand Chancellor Hotel) में कोरोना के केस बढ़ने से टेंशन हो गई है. क्वींसलैंड की सरकार (Queensland Government) ने गाबा (Gabba) में सिर्फ 50 फीसदी दर्शकों को आने की इजाजत दी है.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)