
गॉल: इंग्लैंड ने यहां गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को मेजबान श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड को जीत के लिए महज 74 रन बनाने थे. इंग्लैंड ने यह लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसी के साथ इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.
इंग्लैंड को मिली आसान जीत
आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपने तीन विकेट चौथे दिन ही खो दिए थे. पांचवें दिन मेहमान टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 38 रनों के साथ शुरुआत की और कोई और विकेट न खोते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया.
India vs Australia 4th Test: टीम इंडिया के साथ फिर की गई बेईमानी, David Warner को मिला फायदा
जॉनी बेयरस्टो 35 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके साथ डैन लॉरेंस ने 21 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई. बेयरस्टो ने 65 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके लगाए. लॉरेंस ने अपनी नाबाद पारी में 52 गेंदें खेलीं. उन्होंने एक भी चौका नहीं मारा.
श्रीलंका अपनी पहली पारी में 135 रनों पर ही ढेर हो गई थी. इंग्लैंड ने फिर कप्तान जो रूट (Joe Root) के 228 और लॉरेंस के 73 रनों के दम पर पहली पारी में 421 रन बना 286 रनों की बढ़त ले ली थी.
दूसरी पारी में श्रीलंका ने अच्छा तो किया था लेकिन पहली पारी के कम स्कोर के कारण मिली बढ़त के चलते वह इंग्लैंड के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं रख पाई. श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 359 रन बनाए थे.
रूट की जबरदस्त पारी
कप्तान जो रूट (Joe Root) ने 228 रनों की पारी खेली. कप्तान के तौर पर रूट इंग्लैंड के लिए दो दोहरे शतक लगा चुके हैं. इससे पहले उन्होंने लॉर्ड्स में 200 रनों की पारी खेली थी. इंग्लैंड के लिए कप्तान के तौर पर दो दोहरे शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
ENG VS SL: मैच के दौरान Niroshan Dickwella ने साथी खिलाड़ी को जड़ा ‘थप्पड़’, Virender Sehwag ने लिए मजे; देखें Viral Video
जो रूट (Joe Root) चार और उससे ज्यादा दोहरे शतक बनाने वाले 26वें बल्लेबाज बना गए हैं.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)