न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक गृह मंत्रालय ने सिंधु, गाजीपुर, टिकरी, मुबारका चौक, नागलोई और उससे जुड़े आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवा आज रात 12 बजे तक के लिए बंद कर दी है। इसके अलावा दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिसा के बीच कनाट प्लेस को भी बंद कर दिया गया। ट्रैक्टर रैली को लेकर दिल्ली में घुस चुके किसान लाल किले तक पहुंच गए और वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने भारत के झंडे को उतारकर दूसरा झंडा फहरा दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भीड़ पर आंसु गैस के गोले भी छोड़े।
आपको बता दें कि किसानों को आज दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालनी थी, जिसके लिए उन्हें शर्तों के साथ मंजूरी भी मिल गई थी। लेकिन पहले सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और तय वक्त से पहले ही रैली शुरू कर दी। इसके अलावा जिन तय रूट पर किसानों को ट्रैक्टर रैली के लिए परमीशन दी गई थी, उन्होंने इससे अलग रास्ता बना लिया। इसके बाद किसानों की कई जगह पुलिस के साथ झड़प भी हुई है। इस हिंसा के बीच कई लोगों को चोट भी आई है और एक शख्स की मौत भी हो गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)