
काला हिरण शिकार एवं आर्म्स एक्ट में आज सलमान खान की पेशी थी. उन्हें जिला एवं सेशन जिला जज राघवेंद्र काछवाल की कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होना था. लेकिन सलमान आज भी कोर्ट में पेश नहीं हुये. सलमान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने उनके हाजिरी नहीं हो पाने की अर्जी कोर्ट में पेश की. अर्जी में बताया गया कि रेस्पोडेंट मुबंई में निवास करता है. मुंबई और जोधपुर में कोविड-19 फैला हुआ है. इन परिस्थितियों में रेस्पोडेंट का जोधपुर आना खतरे से खाली नहीं है. लिहाजा रेस्पोडेंट को हाजिरी माफी दी जाये.
Farmer Protest: राजस्थान की नन्हीं बेटी ने खेत से भरी हुंकार, PCC चीफ ने ट्वीटर पर शेयर किया जोशीला VIDEO
सजा के विरुद्ध जिला एवं सेशन जिला कोर्ट में अपील कर रखी है
कोर्ट ने सलमान की अर्जी को स्वीकार करते हुये हाजिरी माफी दे दी. लेकिन इसके साथ ही कोर्ट ने सुनवाई के लिये आगामी 16 जनवरी की तारीख मुकर्रर करते हुये उस समय सलमान को हाजिर होने के आदेश दिये हैं. अब इस मामले में 16 जनवरी को सुनवाई होगी. उल्लेखनीय है कि काला हिरण मामले में सलमान खान को अधीनस्थ कोर्ट से सजा सुनाई जा चुकी है। उसके बाद सलमान ने सजा के विरुद्ध जिला एवं सेशन जिला कोर्ट में अपील कर रखी है. वहीं आर्म्स एक्ट मामले में सलमान को बरी किए जाने के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने दे चुनौती दे रखी है. आज इन दोनों मामलों की सुनवाई थी.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)