
दरअसल, राहुल वैद्य के एक फैन क्लब ने उनका पुराना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राहुल किसी ईवेंट पर स्टेज पर खड़े होकर गाना गाते नजर आ रहे हैं. वहीं ईवेंट पर राहुल की परफॉर्मेंस देखने के लिए काफी भीड़ भी दिखाई दे रही है. वहीं इस दौरान अभिनेत्री श्रीदेवी भी अपने पति बोनी कपूर और बेटी जाह्नवी कपूर के साथ दिखाई दे रही हैं. राहुल इस ईवेंट पर आमिर खान और काजोल की फिल्म ‘फना’ का गाना ‘सुभान अल्लाह’ गाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में जब कैमरा ऑडिएंस में बैठी श्रीदेवी की ओर जाता है तो वो राहुल की तारीफें करती दिखाई देती हैं. इसके अलावा बोनी कपूर भी ताली बजाते नजर आ रहे हैं. यहां देखें ये थ्रोबैक वीडियो-
वहीं राहुल के फैंस को भी उनका ये थ्रोबैक वीडियो खूब पसंद आ रहा है. यही कारण है कि उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. बात करें गेम की तो राहुल वैद्य हाल ही में रुबीना दिलैक से भिड़ने को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने रुबीना को एक टास्क के दौरान ‘नालासोपारा की रानी’ कह डाला और ये सुनकर अभिनव को भी राहुल पर बहुत गुस्सा आ गया.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)