
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS VS NZ) के 5 मैचों की टी20 सीरीज जारी है. सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने कंगारुओं को 4 रनों से शिकस्त दी. न्यूजीलैंड की इस जीत का श्रेय टीम के ओपनर मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) को जाता हैं. उन्होंने मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की लाइन और लेंथ बिगाड़ दी.
मार्टिन गुप्टिल का ‘धमाका’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने विस्फोटक पारी खेली. गुप्टिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 27 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. उसके बाद भी उनका बल्ला नहीं रुका और इस ओपनर ने 50 गेंदों में 97 रन बना डाले. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 6 चौके मारे.
Just e-normous from Martin Guptill…
Watch all the action live and on demand – only on Spark Sport #NZvAUS pic.twitter.com/vWjqbro3Fd
— Spark Sport (@sparknzsport) February 25, 2021
हालांकि गुप्टिल (Martin Guptill) उसके बाद आउट हो गए और अपने शतक से चूंक गए लेकिन उनकी इस पारी को देखकर उनकी खूब तारीफ की जा रही है.
IND vs ENG: Ben Stokes ने की Cheating! थर्ड अंपायर के फैसले ने खोली पोल, Video Viral
गुप्टिल (Martin Guptill) की इस जबरदस्त पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 220 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में कंंगारू टीम ने पूरी तरह टक्कर दी लेकिन 215 रनों पर टीम ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड ने 4 रनों से मैच अपने नाम किया.
कट चुकी हैं पैर की तीन उंगुलियां
आपको जान कर हैरानी होगी कि न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) के बाएं पैर में महज दो उंगलियां है. 13 साल की उम्र में ही गप्टिल के साथ एक हादसा हुआ था जिसके बाद उनके पैर की उंगलियां काटनी पड़ी थी. दरअसल उनका पैर फोर्क लिफ्ट (सामान उठाने की लिफ्ट) के नीचे आ गया था. उस वक्त मार्टिन गप्टिल मरते-मरते बचे थे.
इस घटना में उनका बाएं पैर बुरी तरह चोटिल हो गया था. डॉक्टर्स ने उनके पैर की उंगलियों को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन जान के खतरे को देखते हुए उन्हें मजबूरन तीन उंगलियां काटनी ही पड़ी. इतने बड़े हादसे से गुजरने के बाद भी गप्टिल (Martin Guptill) ने कभी हार नहीं मानी और परिस्थितियों से जूझते हुए बेहतरीन क्रिकेटर बने.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)