
छह बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरीकोम को इंटरनेशनल बॉक्सिंग असोसिएशन (AIBA) चैंपियंस और वेटरंस कमिटी का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। 37 वर्षीय मैरीकोम को एआईबीए के बोर्ड डायरेक्टर्स की वोटिंग के बाद इस पद के लिए चुना गया है। यह स्टार मुक्केबाज कई मौकों पर विश्व संस्था की ब्रांड दूत रह चुकी हैं।
Boxing champion MC Mary Kom appointed as the Chairperson of AIBA Champions and Veterans Committee.
(File photo) pic.twitter.com/721uoBMjbU
— ANI (@ANI) March 3, 2021
एआईबीए अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने मैरीकॉम को लिखे पत्र में कहा कि, ”खुशी के साथ आपको सूचित करता हूं कि एआईबीए के निदेशकों के बोर्ड के मेल से वोटिंग के बाद आपको एआईबीए की ‘चैम्पियंस एंड वेटरंस समिति’ के अध्यक्ष के तौर पर सेवा करने के लिए चुना गया है।” उन्होंने साथ ही कहा कि, ”मुझे पूरा भरोसा है कि आपकी अपार जानकारी और अनुभव से आप इस महत्वपूर्ण समिति की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान करेंगी।”
पहले मैच में जबर्दस्त जीत के बाद भारत ने जर्मनी से दूसरा मैच ड्रॉ खेला
इस समिति का गठन पिछले साल दिसंबर में किया गया था, जिसमें दुनिया भर के सम्मानजनक दिग्गज और चैम्पियन मुक्केबाज शामिल हैं जो अपने अनुभव साझा करने को तैयार हैं। मैरीकॉम इस समय बोक्सॉम इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए स्पेन में हैं और उन्होंने ट्वीट कर इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि इस नई जिम्मेदारी को देने के लिए एआईबीए अध्यक्ष उमर क्रेमलेव और सभी मुक्केबाजी परिवार का शुक्रिया। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी। मैरीकॉम अपने दूसरे और अंतिम ओलंपिक इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)