बिग बॉस 12 में कल हुआ सांप स्पेशल एपिसोड। दिन की शुरुआत नागिन-नागिन गाने के साथ हुए और इसके बाद सभी टास्क भी सांप वाले हुए जो मजेदार थे। घरवालों को सांप के मुंह में जाकर मुकाबला करना था। सुबह की शुरुआत होते ही रोमिल और मेघा के बीच बहस शुरू हो जाती है इतना ही नहीं, टास्क में रोहित सुचांति अपनी टीम के लिए आस्तीन का सांप साबित हुए। मेघा रोमिल से कहती है की कप्तान होने के लिहाज से उन्हें रात को घर का काम देखने के बाद ही सोना चाहिए।
#BiggBoss12 ke ghar mein aaya hai ek bhookha saap! Kise bahar karwayega woh captaincy ki race se? Jaanne ke liye dekhiye #BB12 aaj raat 9 baje. @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/KuUPkSuiS6
— COLORS (@ColorsTV) November 20, 2018
सुरभि कल भी सोमी को लेकर दीपक कप चिढ़ातीं है। सभी घरवाले एक खतरनाक सांप का सेट देख कर एक्ससिटेड हो जातें है। बिग बॉस लग्जरी बजट टास्क की घोषणा करते हैं जिसके लिए वह दो टीम्स बनाते है। टीम ब्लू जिसमे श्रीसंत, रोहित, दीपिका, जसलीन और मेघा हैं और टीम रेड जिसमे सुरभि, सोमी, रोमिल, करणवीर और दीपक को रखा जाता है।
इस टास्क में जब जब घर में सांप की आवाज आएगी तो घर के सांप की आंखें नीली या लाल रंग की होंगी। सांप की आंखें जिस रंग की होंगी उस रंग के टीम के एक सदस्य को अंदर जाना होगा। ट्विस्ट यह था की आंखों की लाइट सांप के अंदर मौजूद सदस्य लीवर घुमाकर जलाएंगे। सबसे पहले अंदर जाने वाले सदस्य का चुनाव आपसी सहमति से होगा। जिस टीम के जयादा सदस्य अंदर होंगे अंत में वो टीम हार जाएगी।
सबसे पहले मेघा अंदर जातीं है और वो रेड लाइट जला देतीं है। रेड टीम से दीपक अंदर जातें है और वह ब्लू लाइट जलाने में कामयाब होंतें है। ब्लू टीम से रोहित अंदर जातें है लेकिन वह अपनी टीम से गद्दारी करते है। वह दीपक की मदद लीवर को ब्लू साइड घुमाने के लिए करते हैं। उधर श्रीसंत और दीपिका के बीच बहस होती है और बाद वह दोनों ही रो पड़ते है। टास्क के ख़तम होने पर बिग बॉस जो सांप के अंदर है उसे अंदर और जो बाहर है उसे बाहर रहने के लिए कहते हैं।
सोमी अपनी टीम के द्वारा मौका ना दिए जाने पर रो पड़ती हैं कि उनकी टींम उन्हें कमजोर समझती है। रोमिल उन्हें समझाते हैं की ऐसी कोई बात नहीं है।