itel मार्च महीने में दो एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी लॉन्च कर सकता है, जो कि 32 इंच और 43 इंच के होंगे। हालांकि, सटिक तारीख का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। इन टीवी में फ्रेमलेस प्रीमियम डिज़ाइन, अल्ट्रा-ब्राइट डिस्प्ले और डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट जैसे फीचर शामिल होंगे। एंड्रॉयड टीवी होने के नाते इसमें Google Play Store के माध्यम से OTT ऐप्स का एक्सेस भी प्राप्त होगा, जिसमें आप अमेज़न प्राइम व नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शोज़ का लुफ्त उठा सकते हैं।
जैसे कि हमने उल्लेख किया कि कंपनी को किफायती स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के तौर पर जाना जाता है, तो ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी अपने 32 इंच और 43 इंच के एंड्रॉयड टीवी को भी सस्ते दामों में लॉन्च कर सकती है।
बताया तो यह भी जा रहा है कि कंपनी 55 इंच का भी मॉडल जल्द लाने वाली है, हालांकि इसे कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
गौरतलब है कि कंपनी अपने इस आगामी एंड्रॉयड टीवी लाइनअप के जरिए भारतीय मार्केट में मौजूद किफायती स्मार्ट टीवी ब्रांड्स Mi, Realme और TCL को जबरदस्तक टक्कर देगी।
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)