
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इस सीरीज में मेन भूमिका में होंगे. 9-एपिसोड की इस सीरीज का टाइटल पहले ‘दिल्ली’ था, जिसे बदलकर अब ‘तांडव’ रखा गया है. इस सीरीज में सैफ प्रधानमंत्री के बेटे का किरदार निभाएंगे जो ग्रे किरदार में दिखेंगे. प्रधानमंत्री की कुर्सी पाने के लिए सैफ का किरदार किस हद तक जाएगा, इस सीरीज की कहानी उसी पर आधारित होगी. सीरीज में सैफ अली खान के अलावा, डिंपल कपाडिया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धुलिया, कृतिका कामरा और सारा जेन डियास भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.
अली अब्बास जफर इस सीरीज के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे, वहीं सैफ अली खान ‘सेक्रेड गेम्स सीजन 2’ के बाद फिर से वेब स्पेस में लौटते नजर आएंगे. हाल ही में अभिनेता ने महामारी के बीच अपने पहले अमेजन प्राइम शो के लिए डबिंग की है.
अली अब्बास जफर ने इस वेब सीरीज का नाम क्यों बदला है, यह अभी तक साफ नहीं है. सैफ मियां की ‘तांडव’ एक पॉलिटिकल वेब सीरीज है, ऐसे में हो सकता है कि निर्माता किसी तरह के विवाद में न पड़ना चाहते हों और उन्होंने इसका नाम बदलकर ‘तांडव’ कर दिया हो.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)