
‘तांडव’ के रिलीज में अभी भी दो दिन बाकी हैं मगर खबर है कि अली अब्बास जफर इस सीजन के दूसरे एपिसोड की भी तैयारी कर रहे हैं. अली ने एक इंटरव्यू में कहा कि लॉकडाउन लेखकों के लिए काफी फायदेमंद रहा. अक्सर लेखकों को अपने साथ अधिक वक्त बिताने का समय नहीं मिलता है मगर लॉकडाउन में काफी समय होने के कारण लेखकों ने अच्छी से अच्छी स्क्रिप्ट्स तैयार की हैं. लॉकडाउन के दौरान अली अब्बास जफर अपने देहरादून के घर में 5 महीने तक थे जहां उन्होंने तांडव की कहानी को पूरा किया है. अली उम्मीद करते हैं कि इस सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है.अली अब्बास जफर ने इंटरव्यू में कहा कि सैफ अली खान सीरीज में समर प्रताप सिंह के किरदार के लिए पहली चॉइस थे. जीशान अयूब, कृतिका कामरा, गौहर खान, सुनील ग्रोवर जैसे कई कलाकार इस शो में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. अली ने कहा कि ये सीरीज किसी सुपरस्टार के ही कारण नहीं महत्वपूर्ण है बल्कि सीरीज में हर किरदार महत्वपूर्ण है.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)