
डेनियल फर्नांडीज मुंबई के स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं जो अधिकतर डार्क कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. डेनियल की कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वो सुशांत सिंह राजपूत की मौत और उनकी मौत के बाद रिया चक्रवर्ती पर लगे आरोपों पर जोक सुना रहे हैं. अपने एक्ट में वो सुशांत की मौत का मजाक बनाते हैं साथ ही ये भी कहते हैं कि रिया चक्रवर्ती को लेकर पूरा देश ऑब्सेस्ड हो चुका है.
अपने एक्ट में डेनियल मेंटल हेल्थ और जस्टिस फॉर सुशांत हैशटैग की भी आलोचना करते हुए मजाक बनाते हुए देखे जा सकते हैं. वीडियो में डेनियल कंगना रनौत को ‘सीबीआई डायरेक्टर’ भी कहते हैं. जब से ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं तब से सोशल मीडिया पर लोग डेनियल की आलोचना कर रहे हैं. कई लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं जबकि कुछ लोग उनके परिवार को भी बद्दुआ देते नजर आ रहे हैं.
The worst thing you could do as a stand-up comedian is making jokes on a tragedy.
Dislike and mass report this video for making jokes on Sushant Singh Rajput death.https://t.co/gqrKX7BhqF— (@saketjaiswal_sj) January 11, 2021
Pained after seeing this video.This comedian is making fun of a dead person who can’t defend himself.The level of humour is crass, to say the least.It does not matter whether Sushant Singh Rajput died by suicide or it was homicide, what give you the license to defame the dead? https://t.co/LnMCe3s8hD
— Soumyadipta (@Soumyadipta) January 11, 2021
सोशल मीडिया पर हो रही इतनी आलोचना के बाद डेनियल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक माफी का नोट शेयर किया है. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है कि उनके लेटेस्ट वीडियो से कई लोग आहत हुए हैं क्योंकि उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मजाक बनाया है इसलिए वो माफी मांगते हैं.
सोशल मीडिया पर डेनियल की ये आलोचना उस वक्त हो रही है जब कुछ ही दिन पहले मुनव्वर फारूकी नाम के एक स्टैंड-अप कॉमेडियन को हिंदू देवी-देवताओं का और गृह मंत्री अमित शाह का मजाक बनाने के लिए गिरफ्तार किया गया है. मुनव्वर की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर लोग बंट गए हैं. कुछ उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं जबकि कुछ उनकी गिरफ्तारी को सही ठहरा रहे हैं.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)