
साईं धर्म तेज ने कहा कि इस काम में कैमरे के पीछे और कैमरे के सामने से काम कर रहे सभी लोगों की कोशिश और कड़ी मेहनत से ये संभव हो पाया. पूरी टीम को बधाई. सामाजिक और राजनीतिक ड्रामे पर आधारित ये मूवी मेरे लिए स्पशल है जो 4 जून को स्क्रीन पर आएगी. फिल्म ‘रिपब्लिक’ में मुख्य भूमिकाओं में जगपति बाबू और राम्या कृष्णा हैं. मूवी का म्यूजिक मणि शर्मा ने बनाया है. के एल प्रवीण ने एडिटिंग की है और एम सुकुमार ने सिनेमैटोग्राफी की है.
इससे पहले भी तेज सुर्खियों में आ गए थे, जब उन्होंने एक ट्वीट कर सभी को चौंका दिया था जिसमें उन्होंने प्रभास (Prabhas) से माफी मांगते हुए बैचलर्स ग्रुप को छोड़ने की बात कही थी. हालांकि बाद में पता चला कि यह ‘सोलो ब्रैटुक सो बेटर’ फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा था. हालाकि उनकी शादी को लेकर भी चर्चा चल रही है. बताया जा रहा है कि साईं तेज की मां और मेगा स्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की छोटी बहन ने पहले ही बहु का सिलेक्शन कर लिया है. साईं तेज की होने वाली दुल्हन फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है. फिलहाल उनके फैंस को परिवार की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है. साईं धर्म तेज का रेजिना कैसंड्रा के साथ अफेयर की भी खबरे सामने आई थी, लेकिन उन्होंने अफवाहों को गलत बताया था. उन्होंने कहा था कि एक्टर्स को लेकर मीडिया में इस तरह की गॉसिप होती रहती है. रेजिना कैसंड्रा ने भी साईं धरम तेज के साथ मीडिया में आ रही खबरों को साफ मना किया था.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)