
नताशा ने आजमाया हुनर:
वरुण धवन की दुल्हन नताशा ड्रेस डिजाइनर हैं और शादी के लिबास डिजाइन करती हैं. इस हुनर का इस्तेमाल उन्होंने अपने वेडिंग लहंगे में बखूबी किया. अमूमन शादियों में दुल्हनें रेड या सुर्ख रंग के लहंगे पहनती हैं लेकिन नताशा दलाल ने अपनी शादी में ऑफ व्हाइट लहंगा कैरी किया. लहंगे पर हल्का गोल्डन वर्क इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा था. नताशा ने लहंगे का ब्लाउज भी सिंपल ही रखा. उन्होंने वी शेप नेकलाइन का ब्लाउज कैरी किया.
ज्वैलरी और मेकअप भी था ख़ास:
नताशा ने शादी में हेवी मेकअप की जगह काफी लाइट मेकअप किया था. उन्होंने न्यूड शेड की लिपस्टिक के साथ ग्लिटरी आईशैडो लगाया था. डायमंड की ज्वैलरी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी. नताशा ने लहंगे के रंग से मैच करती हुई सफेद और सिल्वर रंग की चूड़ियां भी पहनी थीं. सबसे अलग थे उनके कलीरे. उनके कलीरे काफी छोटे और ड्रेस से मैच करते हुए सिल्वर रंग के थे.
वरुण धवन का लुक भी था ख़ास:
वरुण धवन ने अभी अपनी डिजाइनर दुल्हन नताशा दलाल से आउटफिट मैच करते हुए पहना था. वरुण धवन ने ऑफ व्हाइट और सिल्वर रंग की जरी की कढ़ाई वाली शेरवानी पहनी थी और हैवी सिल्वर कढ़ाई वाला स्काई ब्लू दुपट्टा गले में डाल रखा था.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)