
कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है. इस मार से बॉलीवुड इंडस्ट्री भी अछूती नहीं रही. सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज होना बंद हो गई. पिछले साल मार्च में देश में लॉकडाउन लग गया न जाने कंपनियां बंद हो गई लोगों की नौकरियां चली गईं. नए साल में अब हालत पहले से बेहतर हो रहे हैं. बॉलीवुड में भी अब ज्यादातर स्टार्स काम पर वापसी कर चुके हैं. इसी बीच एक खबर के मुताबिक एक्टर रणवीर सिंह ने लॉकडाउन के दौरान 75 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की. रणवीर सिंह की ये कमाई विज्ञापनों और प्रमोशन के जरिए हुई. उन्होंने पिछले साल कुल 9 ब्रांड्स के साथ डील की.
बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह इस वक़्त के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन गए हैं. रणवीर अपनी अगली फिल्म ‘सर्कस’ के लिए 50 करोड़ रुपये फीस चार्ज कर रहे हैं. इस रिपोर्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि रणवीर सिंह अपनी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से लगभग ढाई गुना ज्यादा फीस ले रहे हैं.रणवीर सिंह का स्टारडम भी पिछली जबरदस्त हिट फिल्मों के बाद आसमान छू रहा है. ऐसे में उनकी फीस बढ़ना तो लाजमी है. जहां एक तरफ रणवीर के 50 करोड़ चार्ज करने की खबरें आ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण ने सुपरस्टार प्रभास के अपोजिट फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार साथ देखने को मिलेगी. वहीं रणवीर फिल्म ‘सर्कस’ में लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी करने जा रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह डबल रोल निभाते हुए नजर आएंगे.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)