
आजकल ‘पावरी’ शब्द हर किसी की जुबां पर है. इसे मशहूर बनाया है पाकिस्तान की रहने वाली लड़की दनानीर मुबीन (Dananeer Mobeen) ने. वह पावरी गर्ल (Pawari Girl) के नाम से दुनियाभर में मशहूर हो गई हैं. दरअसल, उनका इस मजेदार वीडियो सामने आया था, जिसमें वह पार्टी होने की बात कर रही हैं, लेकिन पार्टी का सही उच्चारण करने के बजाय वह उसे पावरी कह रही हैं. सिर्फ इतनी सी बात ने आज उन्हें लोगों के बीच मशहूर बना दिया है. इस बार दनानीर मुबीन कुछ अलग अंदाज में नजर आई हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) और एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ उनकी बेटी आराध्या (Aaradhya) भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इन दिनों इन तीनों का फैमिली डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, ऐश्वर्या की कजिन श्लोका शेट्टी (Shloka Shetty) की शादी थी. इस शादी में शिरकत करने ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ पहुंचीं. पूरा परिवार इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रहा था. सिल्वर कलर के ड्रेस में ऐश्वर्या बला की खूबसूरत लग रही थीं, तो बेटी पिंक गाउन में प्यारी लग रही थी. वहीं अभिषेक ने पारंपरिक पायजामा कुर्ता पहना हुआ था. (पढ़ें पूरी खबर)
आज बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) का जन्मदिन है, जिन्होंने बॉलीवुड में सफलता की शीर्ष पर होते हुए भी फिल्मों की दुनिया को छोड़ दिया था. वह फिल्म मैंने प्यार किया (Maine Pyar Kiya) से देशभर की चहेती एक्ट्रेस बन गई थीं. (पढ़ें पूरी खबर)टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस (Bigg Boss)’ के 14वें सीजन में राखी सावंत (Rakhi Sawant) की एंट्री ने शो को काफी दिलचस्प बना दिया था. इस शो में राखी ने अपने फैंस का का जमकर मनोरंजन किया और शो के टॉप-5 फाइनलिस्ट में अफना जगह बनाने में कामयाब रही थीं. वहीं, हाल ही में हुए शो के फिनाले में राखी सावंत ने सबको तब चौंका दिया, जब उन्होंने फिनाले में 14 लाख रुपये लेकर शो से बाहर हो गई थीं. इस साल शो की विनर रुबीना दिलैक बनी, जबकि दूसरे नंबर पर राहुल वैद्य और तीसरे नंबर पर निक्की तंबोली रही थीं. (पढ़ें पूरी खबर)
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)