
वहीं, ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर आने के बाद राखी सावंत एक बार फिर से अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टिव हो गई हैं. थोड़ी देर पहले ही उन्होंने अपनी मां की तस्वीरें की शेयर की. दरअसल, राखी की मां कैंसर की लड़ाई लड़ रही हैं और उनका कीमोथेरेपी चल रहा है. इसी मामले में राखी ने अपनी मां की तस्वीरें शेयर कर अपने चाहने वालों से कहा है कि सब उनकी मां के लिए दुआ करें. राखी के शेयर करते ही उनका इंस्टा पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग उनकी मां के लिए दुआएं भी मांग रहे हैं.
बता दें, राखी सावंत इंटरनेट सेंसेशन हैं. वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो इस प्लेटफॉर्म पर शेयर करती रहती हैं. उनके शेयर करते ही उनके पोस्ट को वारयल होने में जरा भी वक्त नहीं लगता. इंस्टाग्राम पर राखी सावंत को 8 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)