
मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने बताया कि कैसे उनके लिए स्कूल और स्कूल के बिल्कुल बाद का समय काफी मुश्किल रहा था. शो मोजो स्टोरी में हुई एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि स्कूलिंग के दौरान उन्होंने बहुत ताने सुने हैं. उनके रंग और पैरेंट्स के रिश्ते की वजह से लोगों के भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ता था.
उन्होंने बताया कि स्कूल में ज्यादातर लड़के मुझे गाली देते थे, मुझे उस गाली का मतलब नहीं पता था और घर जाकर मैं अपनी मां से इसके बारे में पूछती थी. जब मैं छोटी थी, तब वह मुझे किताब के जरिए यह समझाती थी. कहती थी इसका मतलब यह होता है और ऐसे कमेंट और पाने के लिए तैयार रहो. मसाबा ने बताया कि स्कूल में अक्सर लड़के उनकी शॉर्ट्स का मजाक उड़ाते थे. उन्होंने बताया कि स्कूल में मैंने प्रोफेशनल टेनिस खेला था और क्योंकि मैं स्टेट के लिए खेल रही थी तो मुझे क्लास में देर से आने की इजाजत थी. क्लास के लड़के मेरा बैग खोलते थे और मेरा शॉर्ट्स निकालकर इधर उधर फेंक देते थे. वो मेरी शॉर्ट्स का मजाक उड़ाते थे क्योंकि मैं एक बड़ी लड़की थी, वो कहते थे कि मेरे रंग के चलते ये ब्लैक होगी.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)