
तस्वीरों में शांतनु के अलावा श्रुति का एक अन्य दोस्त करण भी नजर आ रहा है. ये तीनों मुंबई के एक म्यूजिक स्टूडियो में किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. एक्ट्रेस की इस पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा है कि श्रुति अपने बॉयफ्रेंड संग किसी म्यूजिक वीडियो को तैयार कर रही हैं, जो जल्द ही आउट होने वाला है. आपको बता दें कि इससे पहले संतनु फ्री रैपर्स और हिप-हॉप आर्टिस्ट रफ्तार और डिवाइन (Raftaar, Divine) के साथ काम करते थे. फिलहाल वे श्रुति के साथ एक म्यूजिक वीडियो बना रहे हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान, शांतनु ने बताया, “मेरी और श्रुति की मुलाकात आर्ट को लेकर हुई थी. आर्ट और म्यूजिक को लेकर हमारी काफी चीजें मिलती-जुलती हैं. सब कुछ सिमिलर नहीं है लेकिन काफी कुछ सेम ही है! मैंने श्रुति की एक पसंदीदा कविता को इलस्ट्रेटर और विजुअल के जरिए रिप्रजेंटे किया था. इसी आर्ट के जरिए हम एक दूसरे के करीब आए और हमारी इसमें काफी अच्छी बॉन्डिंग है. हम आगे भी क्रिएटिव प्रोजेक्ट में एक दूसरे का साथ देंगे. आपको बता दें कि श्रुति और शांतनु पहले भी कई बार साथ स्पॉट किए जा चुके हैं. शांतनु गुहावटी से ताल्लुक रखते हैं.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)