
पायल घोष ने पीएम मोदी से सुरक्षा की मांग की है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है- ‘ये माफिया गैंग मुझे मार डालेगा सर और मेरी मौत को सुसाइड या फिर कुछ और साबित कर देंगे.’ गौरतलब है, इससे पहले भी पायल घोष अपनी जान को खतरा बता चुकी हैं. एक्ट्रेस के मुताबिक, अनुराग कश्यप पर लगाए आरोपों के चलते उनकी जान को खतरा है और उन्हें मारा जा सकता है.
These mafia gang will kill me sir @PMOIndia @narendramodi sir @sharmarekha ma’am and will prove my death as suicide or something else 🙏🏼
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) October 10, 2020
वहीं दूसरी ओर पायल घोष और ऋचा चड्ढा भी आमने-सामने हैं. दरअसल, पायल घोष ने बीते दिनों अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एक्ट्रेस ने ऋचा चड्ढा के नाम का भी जिक्र किया था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने पायल घोष पर मानहानि का केस किया था. जो वह जीत चुकी हैं. ऋचा चड्ढा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले की कॉपी भी शेयर की थी. जिसके साथ उन्होंने लिखा- ‘हम जीत गए, सत्यमेव जयते. मैं बॉम्बे हाईकोर्ट की आभारी हूं. ये फैसला अब सार्वजनिक रिकॉर्ड में है और हाईकोर्ट की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. आप सबके समर्थन के लिए आभारी हूं.’
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)