
बिहार (Bihar) के पटना (Patna) में 21 जनवरी 1986 में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का जन्म हुआ था. सुशांत सिंह राजपूत के पिता का नाम कृष्ण कुमार सिंह है और मां का नाम ऊषा सिंह था. सुशांत के पिता पटना में बिहार स्टेट हैंडलूम कॉरपोरेशन में काम करते थे. पांच भाई-बहनों में सुशांत सबसे छोटे थे. सुशांत घर-परिवार और आस-पड़ोस के लोग प्यार से ‘गुलशन’ के नाम से बुलाते थे. साल 2002 में सुशांत की मां का निधन हो गया था और आगे की पढ़ाई के लिए सुशांत दिल्ली आ गए.
फीजिक्स ओलंपियाड जीतने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने शुरुआती पढ़ाई के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज का रूख किया. इतना ही नहीं सुशांत ने 11 इंजीनियरिंग कॉलेज की एंट्रेंस एग्जाम पास की. बाद में सुशांत ने इंजीनियरिंग छोड़कर थियेटर का रूख कर किया, पहले टीवी और फिर बॉलीवुड में ग्रैंड एंट्री की.
सुशांत सिंह राजपूत की करियर की माइलस्टोन मूवी एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, राब्ता, केदारनाथ, छिछोरे, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी रही. सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को दर्शकों का खूब प्यार मिला. फिल्म की कहानी सुसाइड पर आधारित थी और सुशांत ने इसमें सुसाइड करने वाले बच्चे के पिता का किरदार निभाया था. सुशांत की मौत के बाद फैंस इस फिल्म के डायलॉग शेयर करके उन्हें याद कर रहे थे.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)