
पूछताछ और गिरफ्तारी पर लगी 25 जनवरी तक रोक
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देशद्रोह केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना रनौत को बड़ी राहत देते हुए एक आदेश जारी किया है. कोर्ट ने अब उनके खिलाफ पुलिस कारवाई और गिरफ्तारी पर 25 जनवरी तक रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस से यह भी कहा कि अब 25 जनवरी तक कंगना को बुलाकर पूछताछ करने की जरूरत नहीं है.
बता दें, इस मामले में कई बार मुंबई पुलिस के बुलाने पर भी कंगना पूछताछ के लिए नहीं गई थीं, लेकिन जब कोर्ट से आदेश हुआ तो कंगना ने 8 जनवरी को बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया था, लेकिन बयान दर्ज करवाने से पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें मानसिक तौर पर टॉर्चर किया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
पिछले साल अप्रैल में कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने एक समुदाय के खिलाफ एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था, जिसके बाद उनका ट्विटर अकाउंट संस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद कंगना ने भी अपनी बहन का सपोर्ट करते हुए एक वीडियो साझा किया था और समुदाय पर गंभीर आरेप लगाए थे. इसी मामले में कंगना के खिलाफ पुलिस ने देशद्रोह का केस दर्ज किया.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)