
जान्हवी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपनी टीम के साथ फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का टीज़र देख रही हैं. उन्होंने सेट पर अन्य लोगों के इस फिल्म का टीजर देखा और वे आलिया के दमदार रोल से बहुत प्रभावित हुईं. 23 वर्षीय सुंदरी को आलिया द्वारा गंगूबाई के रूप में कहे गए पावरफुल डॉयलाग्स पर पॉजिटिव रिएक्शन करते देखा गया. यह फिर से कहने की जरूरत नहीं है कि फिल्म को लेकर लोगों में उत्सुकता पहले से ही बहुत ज्यादा है.
दूसरी ओर जान्हवी को भी अपनी आने वाली फिल्म ‘रूही’ के ट्रेलर पर कुछ अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. वह इस डरावनी कॉमेडी में राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं और उनके फैंस इस हॉरर कॉमेडी का आनंद लेने को बेकरार हैं. पनघट सांग में उन्होंने ऐसा परफॉर्मेंस दिया है कि वह इंटरनेट पर एक इंस्टैंट हिट हो गया. पनघट सांग एक चैलेंज में बदल गया है और फैंस इस सांग पर अपने-अपने स्टेप्स में डांस कर रहे हैं.
भंसाली तीन साल बाद अपने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के साथ रूपहले पर्दे पर वापस आ रहे हैं. दीपिका पादुकोण की ‘पद्मावत’ उनकी आखिरी फिल्म थी जो एक हिट मूवी साबित हुई. यदि जान्हवी की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो हमें आश्चर्य होता है कि क्या आलिया भट्ट ने यह वीडियो देखा है!
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)