
भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने इस महीने की शुरुआत में सीरम संस्थान द्वारा तैयार ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके ‘कोविडशील्ड’ और भारत बायोटेक द्वारा विकसित स्वदेशी टीके ‘कोवैक्सीन’ के आपात स्थिति में सीमित इस्तेमाल को मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद टीकाकरण अभियान का रास्ता साफ हो गया था. बच्चन (78) ने रविवार को कहा कि भारत की जनता पोलिया की तरह ही कोरोना वायरस को भी जड़ से उखाड़ फेंकेगी.
T 3785 -It was a proud moment when we made India polio free ; it shall be just as proud a moment when we make India COVID-19 free #LargestVaccineDrive@MoHFW_India @UNICEFIndia #largestVaccinationdriveJAI HIND 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 17, 2021
भारत में पोलियो उन्मूलन अभियान के लिये ‘यूनिसेफ’ के सद्भावना दूत रहे बच्चन ने ट्वीट किया, ‘जब भारत पोलियो मुक्त हुआ था तो वह हमारे लिए गौरवशाली क्षण था. ऐसा ही गर्व का क्षण वह होगा जब हम भारत को कोविड-19 मुक्त बनाने में कामयाब होंगे. जय हिंद’ इसके साथ ही अनुपम खेर और कंगना रनौत सहित अन्य कई सितारों ने भी कोरोना वायरस के टीकाकरण की शुरुआत पर खुशी जाहिर की है.
भारत के वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स का बहुत बहुत धन्यवाद।भारत का धन्यवाद।भारत सरकार का और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद। कुछ भी हो सकता है।जय हो।जय हिंद।🙏😍🙏🇮🇳#LargestVaccineDrive @narendramodi
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 16, 2021
Wonderful!! Can’t wait 🙏 https://t.co/4vriCefEUr
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 16, 2021
अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा है- ‘भारत के वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स का बहुत बहुत धन्यवाद. भारत का धन्यवाद. भारत सरकार का और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद. कुछ भी हो सकता है. जय हो. जय हिंद.’ मालूम हो कि अमिताभ बच्चन पिछले साल जुलाई में खुद भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, जिसके दो सप्ताह बाद वह संक्रमण से उबरने में कामयाब रहे थे. देश में महामारी फैलने के बाद से ही बच्चन सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के बारे में लिखते रहे हैं.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)