
बांद्रा मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश के अनुसरण में दर्ज प्राथमिकी में राजद्रोह का आरोप भी है. मजिस्ट्रेट अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया था कि रनौत और उनकी बहन के खिलाफ जांच करें. उनके वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा है, ‘कंगना और रंगोली ने प्राथमिकी और मजिस्ट्रेट का आदेश रद्द कराने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.’
Actor Kangana Ranaut (in file photo) property demolition matter: Bombay High Court to deliver its judgement on November 26. pic.twitter.com/EVpcCr1imM
— ANI (@ANI) November 23, 2020
रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि याचिका में अदालत से यह भी अनुरोध किया गया है कि पूछताछ के वास्ते पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए जारी समन पर भी रोक लगाई जाए और पुलिस को निर्देश दिया जाए कि वह उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं करे. मुंबई पुलिस ने पिछले हफ्ते रनौत और उनकी बहन को तीसरी बार समन जारी कर 23 और 24 नवंबर को दो समुदायों के बीच कथित रूप से दुश्मनी को बढ़ावा देने के मामले में अपना बयान दर्ज कराने को कहा था.
इससे पहले कंगना रनौत अपने भाई अक्षत रनौत की शादी को लेकर चर्चा में रहीं. कंगना रनौत ने अपने भाई की शादी और रिसेप्शन के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. कंगना ने खुद का रिसेप्शन का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे हिमाचल के फोक सांग पर डांस कर रही थीं.
वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा था, ‘मुझे हर परंपरा का लोक गीत पसंद है. यह एक कांगड़ी गीत है. मेरे भाई के रिसेप्शन में पहाड़ी कलाकारों ने इसे गाया है. इस गाने के मायने बहुत आसान हैं… एक महिला अपनी मां के लिए अपने प्यार का इजहार कर रही है.’ रिसेप्शन में कंगना रनौत पूरी तरह से हिमाचली लुक में नजर आईं थीं. उन्होंने साड़ी के साथ पहाड़ी शॉल और हिमाचल की टोपी पहनी हुई थी.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)