
हालांकि, कपिल शर्मा की व्हीलचेयर में बैठे तस्वीरें सामने आने के बाद हर कोई यह जानने को परेशान हो उठा कि आखिर कपिल शर्मा को हुआ क्या है. कपिल शर्मा के फैंस यह बात जानना चाहते थे कि आखिर उन्हें व्हीलचेयर में बैठने की जरूरत क्यों पड़ गई. वह ठीक है या नहीं. तो बता दें कि अब उनके व्हीलचेयर में बैठने की वजह भी सामने आ गई है. ये खुलासा खुद कपिल शर्मा ने किया है. कपिल शर्मा के व्हीलचेयर में बैठने के पीछे की वजह बैक इंजरी है.
कपिल शर्मा ने स्पॉटबॉय से बातचीत में बताया कि उन्हें बैक इंजरी हुई है. जिसकी वजह से व्हीलचेयर पर बैठना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, ‘मैं ठीक हूं, बस बैक में थोड़ी इंजरी हो गई थी.’ मालूम हो कि बीते सोमवार को ही कपिल शर्मा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. जहां वह व्हीलचेयर पर बैठे नजर आए थे. कपिल शर्मा को व्हीलचेयर में बैठा देख उनके फैन भी काफी परेशान हो गए थे. वहीं कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए कपिल शर्मा से यह पूछना भी शुरू कर दिया कि आखिर उन्हें हुआ क्या है, जिसका जवाब अब जाकर उन्होंने दिया है.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)