
दरअसल, हाल ही में इमरान खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने फैंस द्वारा भेजे गए मैसेज का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है. इस स्क्रीनशॉट में लिखा है- ‘प्रिय प्रधानमंत्री इमरान खान साहिब, एक सफल नेता सही समय पर सही फैसले लेता है. वो सच्चे दोस्तों और समर्थकों को पहचानता है और वफादार टीम मेंबर्स को रखता है. अब ये 10 साल की सरकार हो गई है और मैं आपकी टीम को पहले दिन ही ज्वाइन करना चाहता हूं’. इसके बाद यही मैसेज उर्दू में भी लिखा है. यहां देखें अभिनेता इमरान को भेजा गया ये मैसेज-
इस मैसेज को शेयर करते हुए इमरान ने लिखा- ‘मुझे लगता है कि अब मैं एक्शन लेने के वक्त को और नजरअंदाज नहीं कर सकता हूं. मैं इसी हफ्ते से कोई पॉलिसी ड्राफ्ट करना शुरु करता हूं, मैं आप सभी को अपडेट करता रहूंगा’… वहीं इमरान ने इस शख्स के मैसेज का जवाब मजाकिया अंदाज में एक पीएम के अंदाज में दिया है. उनके इस अंदाज पर फैंस ने खूब इंजॉय किया और ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं भी दीं.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)