
वहीं भरत साहनी ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी रिद्धिमा कपूर के साथ अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”कहते हैं यदि आप पहली बार में सफल नहीं होते हैं तो फिर आप अपनी पत्नी के बताए हुए तरीके से कोशिश करें. हैप्पी एनिवर्सरी रिद्धिमा, तुमने जो हमारे लिए किया उसके लिए थैंक यू’. रिद्धिमा के इस पोस्ट पर सोनी राजदान, नीलम कोठारी, सोफी चौधरी और अमृता अरोड़ा ने उन्हें एनिवर्सरी की बधाई दी.
रिद्धिमा सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होने अपनी मां और एक्ट्रेस नीतू कपूर के साथ अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक फोटो पोस्ट की थी, उन्होंने फैन्स के लिए पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि अब उनकी मां कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो गई हैं. आपकी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. दरअसल नीतू कपूर अपनी फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ की शूटिंग चंडीगढ़ में कर रहीं थी तभी मेडिकल टेस्ट के दौरान उन्हें पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं. यह खबर आते ही फिल्म की शूटिंग कुछ दिन के लिए रोक दी गई और नीतू कपूर ने खुद को आइसोलेट कर लिया था.रिद्धिमा और भरत की मुलाकात लंदन में पढ़ाई के दौरान हुई थी. चार साल तक साथ रहने के बाद दोनों ने साल 2006 में शादी कर ली थी. उनकी एक बेटी है जिनका जन्म साल 2001 में हुआ था. उसका नाम समारा रखा है. रिद्धिमा को फिल्मों में दिलचस्पी नहीं थी. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होने कहा था कि मेरे माता-पिता ने कभी मुझ पर अभिनेता बनने के लिए दबाव नहीं डाला. उन्होंने हमेशा वही किया जो मैं करना चाहती थी. रिद्धिमा ज्वैलरी डिजाइनर है.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)