
2016 में कंगना रनौत से जुड़े एक ई-मेल केस में ऋतिक रोशन को ये समन भेजा गया है. एक्ट्रेस कंगना रनौत से जुड़े इस मामले की जांच पहले साइबर पुलिस कर रही थी लेकिन पिछले साल दिसंबर में 4 साल पुराने केस को क्राइम ब्रांच इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) को ट्रांसफर कर दिया गया था.
ऋतिक रोशन ने ही साल 2016 में यह मुकदमा दर्ज कराया था. रोशन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी ई-मेल आईडी से उनके नाम पर कंगना रनौत को मेल भेजे हैं. जब इस आरोप की जानकारी कंगना को हुई तो उन्होंने कहा कि जिस आईडी से उन्हें ई-मेल किए गए थे वह आई-डी उन्हें रोशन ने ही दिए थे और 2014 तक वे उसी ई-मेल आईडी से उनसे कम्यूनिकेट करते थे.
2016 में, ऋतिक रोशन ने कंगना रनौत को एक कानूनी नोटिस भेजा था क्योंकि उन्होंने एक्टर को कथित रूप से सिली एक्स कह दिया था. रोशन ने उनके और कंगना के बीच किसी भी तरह के रिश्ते से इनकार किया था. दोनों कलाकारों ने काइट्स (2010) और क्रिश 3 (2013) जैसी फिल्मों में काम किया था. रोशन ने तब दावा किया था कि कंगना उन्हें बेतुके ईमेल भेज रही थीं. 2016 में साइबर सेल ने ऋतिक रोशन के लैपटॉप और फोन को भी जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया था. यह मामला पहले मुंबई पुलिस के साइबर सेल के पास था. ऋतिक रोशन के वकील के विशेष अनुरोध पर दिसंबर 2020 में इसे CIU में स्थानांतरित कर दिया गया था.
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)