
पायल घोष ने सोशल मीडिया पर भी सफाई जारी की थी. वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो आज की सुनवाई के दौरान पायल घोष के वकील नितिन ने जज के सवाल का जवाब देते हुए स्वीकार किया है कि पायल घोष, ऋचा चड्ढा से माफी मांगने को तैयार हैं. इसके अलावा वो ऋचा चड्ढा पर दिया हुआ अपना बयान भी वापस लेंगी. इससे पहले पायल के वकील ने कहा था कि उन्होंने इनोसेंटली ऋचा चड्ढा के खिलाफ बयान दे दिया था.
बता दें कि पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते वक्त कई एक्ट्रेस के नाम लिए थे. उनका कहना था कि इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस हैं, जो अनुराग कश्यप के साथ काम करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं, इसमें पायल ने ऋचा चड्ढा का नाम लिया था. वहीं इसके बाद ऋचा चड्ढा ने इस बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए मानहानि का केस किया था.
वहीं इस मामले पर पायल ने ट्विटर पोस्ट के जरिए सफाई दी थी. उन्होंने कहा था, ‘मैं ऋचा चड्ढा के खिलाफ नहीं हूं. हमें महिला के तौर पर एक-दूसरे के साथ खड़े रहना चाहिए, कंधे से कंधा मिला कर चलना चाहिए. मैं नहीं चाहती की अनजाने में उन्हें या मुझे हैरासमेंट झेलना पड़े. मेरी लड़ाई न्याय के लिए, मिस्टर कश्यप के खिलाफ है और मैं इस वक्स उसी पर फोकस करना चाहती हूं. चलो दुनिया को दिखाएं उसका असली चेहरा.’
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)