
ब्रिसबेन के 30 साल के एक शख्स की नींद उस वक्त उड़ गई जब उन्होंने देखा कि उनकी 75 करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई है। उन्होंने वाकई आधी रात को यूं ही आंख खुलने पर अपने मेल्स चेक करने के लिए फोन उठाया था। इसी में से एक मेल पावरबॉल लॉटरी के बारे में था। इस शख्स का कहना है कि मेल देखने के बाद वह सारी रात सो नहीं सके। उनका प्लान है कि इस राशि से अपने लिए और अपनी मां के लिए घर खरीदेंगे लेकिन काम करना नहीं छोड़ेंगे।
चेक कर रहे थे ई-मेल
पावरबॉल के 21 जनवरी को घोषित किए गए नतीजों में इस शख्स को 10 मिलियन डॉलर का टॉप प्राइज मिला है। यही नहीं, उन्हें कई छोटे-छोटे इनाम भी मिले जिससे उनके खाते में 10,367,144 डॉलर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि वह रात को जल्दी सो गए थे लेकिन 2 बजे उनकी आंख खुल गई तो वह अपने ई-मेल चेक करने लगे।
करते रहेंगे काम
इसी में पावरबॉल के बारे में मेल भी था। उन्होंने बताया कि वह कभी-कभी ही पावरबॉल खेलते हैं और अपना कुल इनाम देखने के बाद वह सो ही नहीं सके। हालांकि, उन्होंने साफ किया है कि वह अपना काम जारी रखेंगे वरना बोर हो जाएंगे। यह जरूर है कि यह इनाम जीतने से उनकी चिंताएं खत्म हो गई हैं। उनका कहना है कि वह अपने और अपनी मां के लिए घर खरीदेंगे।
उनका कहना है कि उन्हें बहुत से काम करने हैं लेकिन फिलहाल वह इतने उत्साहित हैं कि कुछ तय नहीं कर पा रहे हैं। उनका कहना है कि सब सपने जैसा है।
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)