
पहले से ज्यादा चौकन्ने होंगे जवान
बाइडेन के शपथग्रहण के दौरान वॉशिंगटन में 20 हजार नैशनल गार्ड सैनिकों को उतारने की तैयारी की गई है। पहले ही डीसी में 6,200 सैनिक तैनात हैं और शनिवार तक 10 हजार और तैनात कर दिए जाएंगे। पहले सैनिकों को सिर्फ सुरक्षा उपकरण ले जाने की इजाजत थी लेकिन अब उनके पास हैंडगन और राइफलें भी होंगी। तनावपूर्ण हालात के बीच कैपिटल की इमारत के अंदर से नैशनल गार्ड की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें सैकड़ों सैनिक अपने सामान के साथ ही ठंडी फर्श पर सोते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोगों ने घटनाक्रम को शर्मनाक बताया है।
कैपिटल पर 3 हमलों का प्लान

नैशनल गार्ड के सैनिकों के अलावा दूसरे अधिकारियों और आठ फुट ऊंचे स्टील के घेरे बनाने का फैसला किया गया है। FBI ने पहले ही चेतावनी दी है कि वॉशिंगटन और सभी 50 राज्यों की राजधानियों में 20 जनवरी तक हमले हो सकते हैं जबकि अकेले कैपिटल में 3 हमलों का प्लान है। सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक कट्टरवादी और ट्रंप समर्थक सोशल मीडिया पर डीसी में हिंसा की धमकी दे रहे हैं और पिछले कुछ वक्त में ऐसे मामले बढ़े हैं।
सैनिकों को बांटे गए पिज्जा

सीक्रेट सर्विस अब समारोह की तैयारियों का जिम्मा संभालेगी और शहर की कई सड़कों को बंद कर दिया जाएगा। कई इलाकों में प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं और स्क्रीनिंग बढ़ा दी गई है। वहीं, बुधवार को रिपब्लिकन नेताओं माइक वॉल्ट्ज और विकी हार्ट्जलर ने सैनिकों को पिज्जा बांटे थे। माना जा रहा है कि गृह युद्ध के बाद ऐसा पहली बार है जब सैनिकों ने कैपिटल के अंदर कैंप बनाया है। स्पीकर नैंसी पेलोसी ने भी इमारत के बाहर सैनिकों को धन्यवाद दिया था। इसके बाद दूसरी बार ट्रंप का महाभियोग करने के प्रस्ताव पर बहस हुई जिसे मान लिया गया था।
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)