
अध्ययन सुमन ने कहा- ‘मेरी मां तक जैसे ही यह खबर पहुंची उन्हें गहरा सदमा लगा. उन्होंने मुझे कॉल करना शुरू कर दिया, लेकिन मैं जवाब नहीं दे सका, क्योंकि मैं उस वक्त एक मीटिंग में था.’ दरअसल, इसी हफ्ते एक न्यूज चैनल ने गलती से अध्ययन सुमन के सुसाइड की खबर चला दी, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा- ‘भाई, अगर मैंने सुसाइड कर लिया है तो ये मेरा भूत खड़ा बात कर रहा है आपसे शायद. भाई ये बहुत शर्मनाक बात है.’
मौत की झूठी खबर फैलने के बाद मची उथल-पुथल पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा- ‘मैं एक मीटिंग में था, जब लोगों ने मुझे कॉल करना शुरू किया. मैंने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद लोग परेशान हो गए. यहां तक की जब मेरी मां ने फोन किया, तो मैं उनका भी कॉल रिसीव नहीं कर सका. बहुत ही सामान्य सी बात है कि वह बहुत परेशान हो गई थीं. यह गलत है.’
ये भी पढ़ेंः राहुल वैद्य ने दिशा परमार संग की Bigg Boss 14 के बाद वाली ‘Pawri’, Video देख हो जाएंगे लोटपोट
वह आगे कहते हैं- ‘यह सुनना की आपके बच्चे की मौत हो गई है. बहुत अजीब है. इस तरह की खबरें आखिर क्यूं फैलाना. आपने मेरे बारे में ऐसी बातें क्यों लिखीं. मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं और बहुत मेहनत कर रहा हूं. मुझे सुसाइड करने की जरूरत नहीं है. मैं नहीं चाहता कि कोई भी सुसाइड से मरे. आप किसी के बारे में ऐसी खबरें कैसे फैला सकते हैं.’
( इस खबर को Breaking News Today टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है। Original न्यूज़ का Source link ये है।)